हरपालपुर/हरदोई।अरवल थाना में हरियाली तीज के पर्व पर गंभीरी नदी पर गया मासूम नहाते समय गम्भीरी नदी में डूब गया,जिससे उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार,अरवल थाना क्षेत्र के पंचोली गांव निवासी मुखराम का 7 वर्षीय पुत्र निलेश, हरियाली तीज की पूजा के अवसर पर गांव की लड़कियों के साथ गम्भीरी नदी के किनारे गया था,जहां पर सात वर्षीय मासूम नदी में नहाते समय डूब गया,उसे बाहर निकाल लिया गया, मासूम की मौत की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।अरवल थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से मासूम का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।














