हरदोई।मंडी समिति में स्नेहा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हरियाली तीज पर “वृक्ष लगाओ, देश बचाओ” कार्यक्रम आयोजित किया गया।संस्था की अध्यक्ष नेहा सिंह ने पौधारोपण करके पूजा अर्चना के साथ ही वहां मौजूद लोगों को मिठाई और फल का भी वितरण किया।
लोगों से अपील की गई कि पौधे लगाने के साथ-साथ उन्हें काटने से बचाना है और पशु पक्षियों से भी बचाना है जिससे पौधे वृक्ष का रूप ले सके और हमारे देश में कभी ऑक्सीजन की कमी ना हो,कार्यक्रम हरियाली उत्सव के रूप में मनाया गया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …