मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा किया गया प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा का जोरदार स्वागत

हरदोई।मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश व्यापी अभियान हर बूथ पर यूथ के अंतर्गत संगठन की समीक्षा एवं विस्तार हेतु प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा लखनऊ से शाहजहांपुर में समीक्षा बैठक में सम्मिलित होने के लिए हरदोई जिले से निकलते हुए गए। यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी व विशेष कार्यकारिणी सदस्य  परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू के नेतृत्व में लखनऊ चुंगी पर प्रदेश अध्यक्ष का 21 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने कहा कि भाजपा सरकार सर्वसमाज विरोधी सरकार है प्रदेश में अराजकता का माहौल है जिस तरह से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं वो बहुत ही निंदनीय हैं। सपा सरकार में शिक्षा को बढ़ावा दिया गया और भाजपा सरकार शिक्षा के मंदिर को तुड़वाने का काम कर रही है प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष के अलावा जिला उपाध्यक्ष डी डी वर्मा,युवजन सभा जिलाध्यक्ष हरिनाम यादव,लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष फैजान अहमद,गिरिजा शंकर पाल,संजेश यादव,शराफत अली,रजत अवस्थी,सत्या यादव,रेहान,इमरान,विशाल सिंह,विक्रम कुशवाहा,अनस मंसूरी,हरिराम गुप्ता,हिमांशू वर्मा,अनूप देवल,विशाल कश्यप,यासीन मंसूरी,अनिलेश सिंह,पुष्पेंद्र राठौर,रवि चतुर्वेदी, भूपेंद्र सिंह,अनीस मंसूरी,श्रीलाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत संडीला में नरेंद्र रावत,बालामऊ में उपेंद्र रावत,शाहाबाद में अहमर खान,सारीफ खान,नईम खां,विनीत पांडेय ने अपनी पूरी कमेटी व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *