पाली/हरदोई।गर्रा नदी के किनारे लखमापुर गाँव के मजरा उमरिया के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार की सुबह पाली थाना क्षेत्र के लखमापुर उमरिया गांव के लोग रोज की भांति अपने जानवर चराने गए तो उन्हें में गर्रा नदी के किनारे एक युवक का शव पडा दिखाई दिया। शव मिलने की जानकारी होते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक युवक ने सफेद कलर की बनियान, काले रंग की शर्ट और मटमैला रंग की जींस पहन रखी थी, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में जब पाली के प्रभारी निरीक्षक वेनी माधव त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय एक युवक का शव मिला है जो कई दिन पहले का लग रहा है जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।