हरदोई जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के दिशा निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत थाना माधोगंज के दोलतयारपुर थाना मझिला के ग्राम पारा, ग्राम गौरिया,ग्राम मझिला में आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई।
दबिश दौरान सघन तलाशी में 85 लीटर कच्ची शराब मौके से बरामद हुयी।शराब को कब्जे में लिया गया।मौके पर 1900 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया।आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 4 अभियोग पंजीकृत किए गए।आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक राम अवध सरोज, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4,बिलग्राम अमित कुमार,आबकारी निरीक्षक सवायजपुर जितेंद्र प्रताप सिंह मय आबकारी टीम एवं पुलिस टीम में थाना माधोगंज एवं थाना मझिला की पुलिस टीम मौजूद रहीं।