मल्लावां/हरदोई। विद्युत पोल से चिपक कर तीन मवेशियों की मौत करंट लगने से मालिक भी झुलस गया।
कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर में गांव के किनारे गांव के सुरेश यादव अपने तीन मवेशी चरा रहे थे, तभी पास में गड़े विद्युत पोल का इंसूलेटर चल गया और करंट खंभे में उतर आया जिसकी जद में आकर तीनों मवेशी अचानक चिपक गए। मवेशियों के बचाव में सुरेश यादव भी चपेट में आ गए। गांव वालों ने आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरेश यादव को भर्ती कराया, जहां सीएचसी में इलाज जारी है।इस संबंध में अवर अभियंता कमल किशोर राठौर ने बताया कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण करंट उतरा था, फिलहाल अब स्थिति सामान्य है।