मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं को मिले प्रमाण पत्र
हरदोई।स्वतंत्रता दिवस से पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर में प्रेरणा गोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
विद्यालय की छात्रा दिव्या द्वारा इशवंदना प्रस्तुत की गई। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विद्यालय में कार्य कर रहे सभी प्रेरणा साथी के कार्यो का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि ने उन्हें शिक्षा की महत्वपूर्ण कड़ी बताया, प्रेरणा साथी निश्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है जो प्रशंशा योग्य है।
फैंसी ड्रेस के बच्चो ने भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, रानी लक्ष्मीभाई का रूप बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया।
स्टेट रिसोर्स पर्सन आशीष मिश्र ने शासन की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए सभी को ऑनलाइन शिक्षा , मोहल्ला क्लास, दूरदर्शन कार्यक्रम सहित रीड अलांग एप्प की जानकारी दी।मिशन शक्ति के अंतर्गत आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान शरद सिंह, मीना मंच नोडल अभिषेक गुप्ता, ए आर पी निरुपमा सिंह, अभिषेक तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, जी एस सिंह, पूर्णिमा सिंह, मनीष चौहान,स्नेहलता सिंह, अमित शुक्ल, श्यामजी गुप्ता, विनीता सिंह, वैष्णवी सिंह, सुजाता सिंह, शिवानी, ललिता, अभय प्रताप सिंह, गतिराम यादव, शिवा सहित अन्य शिक्षक उपस्थिति रहे।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूर्णिमा सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।