स्तंत्रता दिवस के अवसर पर समय से बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को किया गया सम्मानित
बिलग्राम हरदोई ।। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विद्युत उपकेंद्र बिलग्राम के अधिकारियों की अनोखी पहल उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से समय से बिल जमा करने वाले, उपभोक्ताओं को विभागीय अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया,
एसडीओ बिलग्राम संदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हमे अपने दायित्वों निर्वहन समय के साथ पूरी इमानदारी से करना चाहिए, तभी देश आगे बढ़ेगा पहले जहां हम गरीबी से जूझ रहे थे आज देश के पास टेक्नोलॉजी है पावर है। पहले हमारे उपभोक्ताओं को जहां छह से सात घंटे ही बिजली मिलती थी आज उन सभी के घरों में अठारह से बीस घंटे बिजली मिल रही ये सब उन उपभोक्ताओं की देन है जो समय से अपना बिल भरते हैं और देश की तरक्की में अपना हांथ बटातें हैं। यदि सभी उपभोक्ता अपना बिल समय से जमा करने लगे तो स्थिति और बेहतर हो सकती है
वहीं जेई विजय कुमार ने बताया कि समय से बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलता है एक तो उनपर ब्याज नहीं लगता दूसरा आसानी के साथ थोड़ा थोड़ा जमा करने पर बिल उपभोक्ताओं के लिए बोझ नहीं बनता, जब विभाग को समय से पैसा मिलता है तो उसे निर्बाध रूप से बिजली देने में कोई समस्या नहीं आती।
विद्युत अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि डिवडेट से पहले बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को बिल में विभाग की ओर से खास छूट दी जाती है जो अगले बिल में दर्शाया भी जाता है अब तो ज्यादातर विभाग का कार्य आन लाइन हो गया है। उपभोक्ता कहीं भी किसी भी सीएससी सेंटर से बिना अतिरिक्त शुल्क दिये बिल जमा कर सकते हैं। यदि कोई दर्शाये गये बिल के अतिरिक्त पैसा मांगता है तो विभाग में उपभोक्ता लिखित शिकायत कर सकते हैं। हमारी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से यही अपील है कि जागरूक बने समय से बिल जमा कर राष्ट निर्माण में अपना योगदान दें।