आत्महत्या को मजबूर बस ऑपरेटर यूनिय
मल्लावां /हरदोई।निजी बसों के उत्तर प्रदेश के बाहर परमिट ना दिए जाने के कारण हरदोई उन्नाव सरायमीरा मल्लावां मिनी बस ऑपरेटर यूनियन ने एक पत्र के माध्यम से बताया है कि मई 2021 से रिजर्व पार्टी की परमिट ना देने के कारण वाहन स्वामी अब आत्महत्या को मजबूर हैं।कोरोना काल से बस ऑपरेटर यूनियनों कि कमाई अब पूर्ण रुप से बंद हो चुकी है। वाहन स्वामी किसी ना किसी प्रकार से कर्ज या निजी कंपनियों से फाइनेंस करा कर सड़कों पर वाहन संचालित करा रहे थे। लेकिन कोरोना काल से डीजल की महंगाई टैक्स बीमा और फिटनेस आदि का ऊपरी खर्चा के चलते दो जून की रोटी के भी लाले पड़े हुए हैं।
बस ऑपरेटर यूनियन ने परिवहन आयुक्त से मांग की है कि उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व हित एवं निजी वाहनों के सुचारू रूप से संचालन को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के बाहर भी परमिट जारी कराने की मांग की है। बस संचालक यूनियन ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह भी बताया है कि यदि यूनियन की बात समय रहते नहीं सुनी जाती है तो सभी बस संचालक आत्महत्या के लिए विवश होंगे ।