हरदोई।समाजसेविका प्रीति सिंह द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जागृत कर पुणे सेनेटरी पैड वितरित किए। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।
मुंबई की रहने वाली प्रीति सिंह ,समाजसेविका ने गांव गांव जाकर महिलाओं से उनके बीमारियों को लेकर बात सुनी, जिसमें महिलाओं का सैनेटरी,पैड का प्रयोग बीमारियों से बचने के उपाय बताए।इस मौके पर हरदोई ब्लॉक भरखनी के गाँव नारायणपुर, आमतारा में सैनेटरी पैड वितरित किये।महिलाओं में अति उत्साह देखने को मिला और सभी महिलाओं ने कहा,अब वह सैनेटरी पैड प्रयोग करेंगे और इसके साथ समाज की सभी महिलाओं को जागरूक करेंगी