हरपालपुर/हरदोई।स्थानीय पुलिस ने कस्बे से लेकर कई गांवों में जाकर मिशन शक्ति अभियान को लेकर छात्राओं एवं महिलाओं को जागरूक किया।
प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत हरपालपुर,भटौली धाराम,जोधनपुरवा,ज्योतिपुरवा आदि कई गांवों में जाकर मिशन शक्ति अभियान को लेकर महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक किया।इस मौके पर 1090,1076, 112,108 व 102 व थाने में महिला हेल्प डेस्क के नंबर की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
महिला कांस्टेबल पूनम वर्मा ने बताया कि आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। इसलिए सभी बेटा और बेटी में फर्क न कर बेटियों को भी बराबर शिक्षित करें।महिलाएं आज के समय में अपने आप को कमजोर न समझे। आप की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। घर से लेकर बाहर और बाजार हाट में अगर कहीं भी आप सभी को कुछ दिक्कत हो तो इन सहायता नंबरों पर तुरंत डायल करें।अपना नाम गोपनीय रखते हुए पुलिस कुछ समय में ही आपकी सहायता के लिए पहुंचेगी।इस मौके पर उप निरीक्षक नीरज बघेल महिला कांस्टेबल अंजली शर्मा, रिम्मी भदौरिया सीमा गुप्ता आदि मौजूद रहीं।