हरदोई।रक्षाबंधन के त्यौहार पर आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ एवं मिठाइयों को उपलब्ध कराने हेतु ,आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में आज अभीहित अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व एवं निर्देशन में सांडी स्थित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर दो नमूने भरे गए।
विस्तृत विवरण में बालाजी मिष्ठान भंडार, सांडी से वर्कदार मिठाई ओम साईं मिष्ठान भंडार, सांडी से छेना मिठाई का नमूना एकत्रित किया गया।
खाद्य विक्रेता काफी जागरूक हैं तथा जन सामान्य से बार-बार यह अपील की जा रही है कि यथासंभव ताजी एवं रंगहीन मिठाइयों का ही प्रयोग करें,अत्यधिक चटकीली एवं रंगीन मिठाइयों का प्रयोग ना करें।उपरोक्त अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा पुलिस बल उपस्थित रहा।