हरदोई।उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विकास योजना के अन्तर्गत औद्यानिक विकास के अन्तर्गत जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया।सर्वप्रथम विकास खण्ड सुरसा के ग्राम कमरौली में कृषक शेष कुमार मिश्रा पुत्र हरि शंकर मिश्रा के खेत में 0.6 हेक्टेएअर में लगे केला अनुरक्षण का कार्य का निरीक्षण किया गया तथा उससे कृषक को होने वाली आमदनी के बारे में जानकारी ली गयी। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी विकास खण्ड बिलग्राम के ग्राम छिबरामऊ में कृषक किशोर शुक्ला द्वारा 4000 वर्ग मीटर पर गुलाब की खेती हेतु बनायेगये ग्राीन हाउस का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि उसके द्वारा 32000 सुपर गुलाब के पौधों का रोपण किया गया,जिसके सिंचाई उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये ड्रिप एवं माइक्रो स्प्रिंकलर का प्रयोग किया जाता है। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम गौरपुर में डा9 रामचन्द्र वर्मा द्वारा आम रोपण बाग में की जा रही गोभी और टमाटर की इण्टरक्रापिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त कृषकों द्वारा उत्पादित किए जा रहे औद्यानिक उपजों तथा उससे होने वाले लाभ की सफलता की कहानी बनाकर अन्य औद्यानिक कृषको को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश मौके पर उपस्थित जिला उद्यान अधिकारी को दिये गये।निरीक्षण के समय जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, उद्यान निरीक्षक अनिल वर्मा तथा मधु निरीक्षक हरिओम उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …