हरदोई। डीआईओएस डीके दुबे ने बताया कि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व सोशल एक्टिविस्ट चेतना शुक्ला निवासी आलू थोक को कोरोना काल में सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । शहर के अलग-अलग स्थानों पर भ्रमण कर पुलिस प्रशासन को समय-समय पर जलपान उपलब्ध कराया ।लोगों को घर-घर जाकर मास्क व सेनिटाइजर वितरण किया । शहर के कम्युनिटी एरिया में जाकर लोगों को आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी देकर मोबाइल में डाउनलोड करने के तरीके बताएं। चेतना ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इससे जंग अभी जारी है। संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए हमे कोविड-19 के नियमों का नियमित पालन करना है, और दूसरों को भी इसके पालन के लिए प्रेरित करना है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …