हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की कछौना ब्लॉक की कार्यकारिणी का हुआ गठन
रामशंकर आजाद को बनाया गया अध्यक्ष
हरदोई।पत्रकारिता को स्वच्छ बनाये रखने के लिए कछौना में हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने की।बैठक में कछौना ब्लाक की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कछौना ब्लाक के वरिष्ठ पत्रकार रामशंकर आजाद को कछौना ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया तो वही अजय सिंह को उपाध्यक्ष,आशु सिंह को महामंत्री,पी डी गुप्ता को मंत्री,नन्द किशोर शर्मा को संगठन मंत्री,मीडिया प्रभारी गौरव मिश्रा को बनाया गया।बैठक से पूर्व हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित बैठक में भाग लेने पहुंचे सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक के दौरान हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा की शपथ दिलाई और पत्रकार हितों के संरक्षण का संकल्प दोहराया।बैठक में प्रमुख रूप से हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज तिवारी व महामंत्री अरविन्द तिवारी,मंत्री आशीष द्विवेदी,अभिनव द्विवेदी,रजनीश सिंह, सुनील कुमार राजू, कोषाध्यक्ष पुलकित शर्मा, मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप व प्रशान्त सिंह ज्ञानू, जितेन्द्र सिंह बाबी, दीपक श्रीवास्तव, मोहित द्विवेदी,सौरभ श्रीवास्तव, राघवेंद्र उर्फ राहुल सिंह, प्रभु दयाल तिवारी (पी डी तिवारी) आदि पत्रकार मौजूद रहे।