हरदोई।महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल व उचित पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) चलायी जा रही है।इसके तहत तीन किश्तों में पांच हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं।जिले में पीएमएमवीवाई को गति प्रदान करने, सभी पात्र गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को लाभ पहुंचाने,जन सामान्य तक योजना का प्रचार-प्रसार करने,स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने एवं कोविड -19 का टीकाकरण कराने के उद्देश्य से एक सितम्बर से सात सितम्बर तक”मातृ वंदना सप्ताह” समारोह के रूप में मनाया जायेगा।हर साल मनाये जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गयी है,जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी।आखिरी दिन (सात सितम्बर) सहयोगी संगठनों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उत्कृष्ट उपलब्धि वाले ब्लाक स्तरीय अधिकारियों और उच्च उपलब्धि वाली आशा, आशा संगिनी व एएनएम को पुरस्कृत किया जाएगा।जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया – प्रसव चाहे सरकारी स्वास्थ्य सुविधा में हुआ हो या निजी, लाभ सभी को मिलता है लेकिन पंजीकरण सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ही होना चाहिए।पंजीकरण के लिए गर्भवती व पति का आधार कार्ड,गर्भवती संयुक्त प्रथम टीकाकरण चक्र के पूरा होने पर मिलते हैं |
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …