बघौली/ हरदोई।थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा द्वारा चलाये जा रहे बूथ सत्यापन कार्यक्रम में हरदोई लोक सभा क्षेत्र के सांसद जय प्रकाश रावत बघौली गांव के राम जानकी मंदिर पहुंचकर बूथों का सत्यापन किया,वहीं ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
जर्जर पड़े बघौली प्रताप नगर मार्ग के संबंध में ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर सांसद जयप्रकाश ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले बघौली प्रताप नगर मार्ग सही करा दिया जाएगा। सांसद जयप्रकाश द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस अवसर पर अहिरोरी के ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने ने बघौली गाँव स्थित राम जानकी मंदिर पहुंच कर सांसद जयप्रकाश का स्वागत किया।इस मौके पर राम जानकी मंदिर के पुजारी महंत चंद्रप्रकाश दास, महन्त रामकृष्ण दास तथा क्षेत्र के कई संभ्रांत नागरिक भाजपा पदाधिकारी आशुतोष शुक्ला राकू,आशुतोष द्विवेदी,सालिकराम, विमलेश गुप्ता,यदुवीर सिंह ,रामचंद्र वर्मा आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।