हरपालपुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों को पकड़ा
हरपालपुर/हरदोई।पुलिस अधीक्षक द्वारा कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हरपालपुर पुलिस ने पलिया गॉव में बरातघर के पीछे से विजय पुत्र रामआसरे व रामवीर पुत्र राम प्रकाश को अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शराब बनाने के उपकरण मय 10 लीटर देशी शराब बरामद कर मौके पर करीब 500 लीटर लहन नष्ट की।
उधर बैठापुर गॉव में अपने घर के पास छप्पर से अवैध शराब बनाते हुए नेत्रपाल उर्फ नेपाल पुत्र कमलेश व अखिलेश पुत्र रामबाबू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शराब बनाने के उपकरण मय सिलेंडर चूल्हा मय 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर मौके पर करीब 400 लीटर लहन नष्ट किया गया। पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।