हरपालपुर/हरदोई।।कोतवाली परिसर में बने मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य आकर्षक झांकी सजाई गई। कानपुर की शिवा म्यूजिकल पार्टी ने भजन कीर्तन के माध्यम से समा बांधा।
कोतवाली परिसर में बने मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा रंगोली बनाई गई और मंदिर की भव्य सजावट की गई। कानपुर से आए कलाकारों ने कई प्रकार की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। कानपुर से आए कलाकारों ने कई प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की जिसे देखने वाले लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने हवन पूजन कर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। इस मौके पर उप निरीक्षक किरण पाल सिंह, धारा सिंह, धर्मेंद्र गिरी, महिला कांस्टेबल पूनम वर्मा, ममता विश्वकर्मा,अंजली शर्मा अमित, दीपक आदि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।