शौच गई महिला के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज, आरोपी फरार
कछौना/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरदासपुर में एक महिला मंगलवार की सुबह खुले में शौच सो गई थी। पहले से ही घात लगाए कामांध युवक ने महिला को पकड़कर खेत में घसीट ले गया। जहां पर उसके साथ गलत नियत से छेड़खानी की। महिला की चीख पुकार से आसपास के किसानो ने आकर बचाया। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। आरोपी युवक ने महिला को खेत में घसीट कर ले जाने से महिला बुरी तरह खेतों में लगे कटीले तारों की चपेट में आने से घायल हो गई। वह कई जगह पूरी तरह से कट गई। इस घटना से महिला काफी भयभीत है। महिला की शिकायत पर आरोपी युवक मान सिंह पुत्र सूबेदार निवासी हरदासपुर के खिलाफ धारा 354, 323, 506 में मामला दर्ज किया गया। आरोपी युवक की पुलिस तलाश कर रही है।