श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे अखिलेश ने कहा कि सपा में होगा सभी का सम्मान

हरदोई: ।। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, बीजेपी सरकार में चरम सीमा पर

महंगाई,भ्रष्टाचार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा में सभी का सम्मान, समाजवादियों ने प्रदेश की जनता कों 112 पुलिस,108 एम्बुलेंस,एक्सप्रेस वे,बच्चों कों लैपटॉप दिए, कहा कि पुलिस,तहसील सभी जगह व्याप्त है भ्रष्टाचार, कहा कि प्याज की महंगाई कों लेकर गिरी थी कांग्रेस सरकार, जनता कों कोरोना काल में बेड,ऑक्सीजन की आवश्यकता थी प्रदेश सरकार ने अनाथ छोड़ दिया, कहा कि छोटे दलों से करेंगे गठबंधन कर बनायेंगे सरकार, मुख्यमंत्री के मथुरा जाने के सवाल पर कहा कि चुनाव करीब है महंगाई,बेरोजगारी,मंत्री,विधायकों और जनता की कोरोना काल में जान जाने पर बात नहीं करना चाहते, आरक्षण की बात पर कहा कि सभी जातियों कों गिनकर आबादी के हिसाब से सम्मान मिलना चाहिए, तालिबान के सवाल पर कहा कि अमेरिका कों जो देश समर्थन कर रहे थे उन देशों कों विश्वास में नहीं लिया गया, भारत सरकार ने कई लाख करोड़ रुपये खर्च किए कोई रास्ता निकालना चाहिए जिससे वहां का जनजीवन सही हो सकें, टिकट वितरण के सवाल पर कहा कि जिताऊ कैंडिडेट कों देंगे टिकट चाहें वह किसी भी पार्टी से आये, बसपा के प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन पर कहा कि हम बड़े पैमाने पर सभी वर्ग कों जोड़ने का काम कर रहे है, पत्रकारों कों भी जोड़ रहे है जो जिताऊ पत्रकार होंगे उन्हें टिकट देने पर करेंगे विचार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की नेता जी मुलायम सिंह से मुलाकात पर कहा कि आने वाले समय में सदस्यता फॉर्म रख देंगे, जो भी बीजेपी के लोग आएंगे उन्हें सपा की सदस्यता ग्रहण कराएंगे, कहा कि सरकार मनमर्जी कर रही है पंचायत चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुंडई,भ्रष्टाचार तथा डीएम,एसपी ने चुनाव जिताने में निभाई अहम भूमिका, कहा कि सपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी का समर्थन करने पर सुभाष पाल की संपत्ति कुर्क कर जिला बदर किया.

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *