हरदोई।मुख्यमंत्री योगी की वर्चुअल उपस्थिति में शाहाबाद विधानसभा के प्रधानमन्त्री आवास योजना- ग्रामीण एवं मुख्यमन्त्री आवास योजना- ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के प्रदेश में निर्मित 5.51 लाख आवासों (पूर्ण आवासों की कुल लागत रु. 6637.72 करोड़) के लाभार्थियों का गृह प्रवेश/ चाबी वितरण का कार्यक्रम शाहबाद और टोडरपुर ब्लॉक में संपन्न हुआ।
ख्यमंत्री योगी की वर्चुअल उपस्थिति में शाहाबाद विधानसभा के प्रधानमन्त्री आवास योजना- ग्रामीण एवं मुख्यमन्त्री आवास योजना- ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के प्रदेश में निर्मित 5.51 लाख आवासों (पूर्ण आवासों की कुल लागत रु. 6637.72 करोड़) के लाभार्थियों का गृह प्रवेश/ चाबी वितरण का कार्यक्रम शाहाबाद और टोडरपुर ब्लॉक में संपन्न हुआ।
गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क अन्न वितरण का कार्यक्रम ग्राम्य विकास विभाग व पूर्ति विभाग द्वारा विधायक शाहाबाद रजनी तिवारी की उपस्थिति में विधान सभा क्षेत्र के टोडरपुर एवं शाहाबाद विकास खण्ड में आयोजित किया गया।