युवक ने बाग में फांसी लगाकर की आत्महत्या

कछौना/हरदोई। कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम टिकारी में एक युवक ने गांव के बाहर बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
बताते चलें कि कोतवाली कछौना के ग्राम टिकारी में एक युवक वेद प्रकाश पुत्र सोबरन उम्र 26 वर्ष में मंगलवार की रात गांव के बाहर बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक पंजाब में मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले गांव आया था। ग्रामीणों के अनुसार परिवारिक कलह से आवेश में आकर उसने जीवन लीला समाप्त कर ली। कोविड-19 महामारी के चलते लोगों के रोजगार छिन गए हैं। परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा होने के कारण लोग अवसाद में आ गए हैं। जिसके चलते क्षेत्र में आत्महत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है। आत्महत्या के कारण कच्ची शराब का ज्यादा सेवन, अशिक्षा, अकेलापन, आर्थिक कमजोरी आदि प्रमुख कारण है। रिश्तो के विश्वास की कमी, आधुनिक परिवेश में प्रतिस्पर्धा है। कर्ज में डूब जाने का कारण, गंभीर बीमारी के चलते आत्महत्या कर लेते हैं। डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि अच्छे माहौल की आवश्यकता है। मानसिक परेशानी में डॉक्टर को खुल कर बताएं। जिससे समय से इलाज हो सके।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *