कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। क्षेत्र के गांव कटरी जफरपुर में राम किशोर के खेत में अचानक आवारा मवेशी बड़ी संख्या में घुस गए जिसे लेकर रामकिशोर का कहना है कि कौशल ने खेत पर मवेशी हाकने का आरोप लगाया इस बात पर इन दोनों में विवाद हो गया दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए जिसमें भगवानदीन पुत्र मथुरा प्रसाद 45 वर्ष मुन्नीलाल पुत्र मथुरा प्रसाद 44 वर्ष रंजना 24 वर्ष पुत्री भगवानदीन घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष से कौशल पुत्र सुंदर भी घायल हो गया दोनों पक्ष की ओर से कोतवाली बिलग्राम आकर तहरीर दी है प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।।