हरपालपुर/हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के कुंइयाखेड़ा मजरा संझारा गांव के एक युवक को बहला-फुसलाकर घर में रखे 35 लाख रुपया हड़प लिया। इस मामले में छः आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
थाना क्षेत्र के कुइयांखेड़ा मजरा संझारा गांव निवासी अवध बिहारी पुत्र राधा कृष्ण ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने करीब आठ माह पूर्व 35 लाख रुपए में अपनी जमीन बेची थी। जिसका सारा रुपया उसके घर पर रखा था। अवध बिहारी के मुताबिक, उसके पौत्र सूरज पुत्र विनोद को बहला-फुसलाकर गांव के ही सौरभ,सचिन,दिनेश कुमार,अशोक,अमित कुमार, अनिल ने धीरे धीरे पूरा रुपया हड़प लिया। बीते 28 अगस्त को जब खेत खरीदने के लिए उसने घर में रखे रुपए देखे तो गायब मिले। जिस पर घर के सदस्यों से पूछताछ की। जिस पर उसके पौत्र सूरज ने पूरी दास्तान बतायी। जिसके बाद छः आरोपियों के विरुद्ध बहला-फुसलाकर रुपए हड़पने के आरोप में धारा 406 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।