शिक्षा समाज की दशा और दिशा – आदर्श 

धूमधाम से मनाया गया गुरु सम्मान धर्म वृद्धि यश सम्मान से नवाजे गये शिक्षक-
हरदोई।पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी  के तत्वाधान में पीडव्लू डी सर्किट हाउस शाहाबाद में जनपद के वरिष्ठ शिक्षकों एवं समाजसेवियों को संगठन द्वारा धर्म वृद्धि यश सम्मान पत्र व नीम,बरगद,पीपल,तुलसी,कदम्ब का पौध देकर,एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता जनाव सैय्यद इकबाल साहब ने की। कार्यक्रम का संचालन सपा नेता विधानसभा अध्यक्ष पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ नईम अंसारी ने किया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा एडवोकेट आदर्श दीपक मिश्र ने कहा कि शिक्षक समाज की दशा और दिशा है। शिक्षक समाज की रीढ़ है उसके बिना समाज के निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती है।समाज के शिक्षित युवा विभिन्न पदों पर आसीन हैं वह शिक्षा की ही देन है। शिक्षक समाज के विकास का पहिया है और समाज की उन्नति का प्रमुख स्तम्भ माना जाता है। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अभय शंकर मिश्रा एडवोकेट ने कहा अगर शिक्षा ना हो हमारा समाज व देश दिशाहीन हो जाएगा। दोनों का होना अति आवश्यक है इसलिए गुणवत्ता परक शिक्षा व शिक्षक दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों मे सैयद इकबाल हैदर, सहायक अध्यापक जवाहरलाल नेहरू, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद, शहज़मा खां सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय आदर्श अल्लापुर नगर क्षेत्र शाहाबाद, प्रेम सागर द्विवेदी प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल मियापुर शाहाबाद, नौशाद अली प्रधानाध्यापक प्राइमरी पाठशाला मलकापुर शाहाबाद, शफीक अहमद प्राथमिक विद्यालय नवीन गढ़ी नगर क्षेत्र शाहाबाद,बद्री प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गढ़ी नवीन नगर क्षेत्र शाहाबाद,श्रीमती मुमताज फातमा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय महुआ टोला नगर क्षेत्र शाहाबाद,सेवानिवृत्त शिक्षक सईद उद्दीन प्राथमिक विद्यालय बुध बाजार नगर क्षेत्र शाहाबाद, मदनलाल प्राइमरी पाठशाला नवरोज पुर मोहल्ला कटरा शाहाबाद, रफातुल्ला प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल गहोरा शाहाबाद, जहीर हुसैन खा प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल परियल शाहाबाद, पृथ्वीराज पांडेय प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल फत्तेपुर श्रीमती मकसूदी बेगम खान प्रधानाध्यापक मदरसा अशराफुल उलूम शाहाबाद सहित आज सभी शिक्षकों को सम्मान से नवाजा गया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *