हरदोई। रविवार को महर्षि कश्यप समाज सेवा समिति का 2 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस समिति के जिला अध्यक्ष डॉ विजय कश्यप के आवास पर मोहलिया शिवपार में महर्षि कश्यप भगवान के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण व केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समिति हर कमजोर वर्ग के समाज के उत्थान के लिए कार्य करती हैं ,जो बच्चे मेधावी होते हैं पैसे के अभाव में आगे नही पाते हैं ऐसे बच्चों की पठाई के लिये समिति हर संभव मदद करती है और गरीब परिवार की बेटियों की शादी इस समिति द्वारा कराई जाती है।अगर किसी पर गलत तरीके से अन्याय अत्याचार हो रहा होता है तो समिति उसकी हर संभव मदद करती है।इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय कश्यप व रामू कश्यप ने कहा कि हम लोग हमेशा समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। अगर हमारा समाज कहीं पर कमजोर है या उसको दबाया जा रहा है उसके साथ अन्याय,अत्याचार नहीं होने देंगे व कश्यप समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे।उसकी हर सम्भव मदद की जाएगी।इस मौके पर यह भी कहा जो भी दल या पार्टी हमारे समाज के 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करेगा, हमारा समाज उस पार्टी को वोट करेगा। समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने कहा हमारे समाज का कोई भी गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ है तो हमारी समिति हमेशा यथासंभव सहयोग करेगी। अगर कोई समाज का मेधावी छात्र धन के अभाव में आगे की शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहा है तो समिति हर संभव मदद करेगी।समिति के जिला अध्यक्ष डॉ विजय कश्यप ने कहा कि समाज को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने का प्रयास करेंगे तभी समाज का हित होगा पठलिख कर समाज आगे बठेगा। इस मौके पर सुरेश चंद्र गौड़,रामू कश्यप, सुधीर कश्यप, रामौतर कश्यप, विजय कश्यप, गोविंद कश्यप,राजीव कश्यप, विवेक कश्यप, रामेंद्र कश्यप, घनश्याम कश्यप, प्रमोद कश्यप, गोविंद कश्यप,विजय कश्यप,आदि जिले के सम्मानित कश्यप समाज व समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।