टड़ियावां/हरदोई।पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक राय सिंह कोतवाली क्षेत्र में चोरी, लूट,हत्या,डकैती जैसी घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज कोतवाली टड़ियावां के गोपामऊ चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह मय हमराह फोर्स कांस्टेबल द्वारा शातिर गैंगस्टर एक्ट का वारंटी इरफान पुत्र रहीमुल्ला निवासी मोहल्ला लाल पीर कस्बा गोपामऊ से गिरफ्तार किया गया है।टड़ियावां प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया, उपरोक्त वारंटी गैंगस्टर अपराधी को न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …