हरपालपुर/हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुर के मजरा मड़ैया गांव में रविवार को जमीन को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक पर लाठी डंडो व धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।वहीं घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुर के मजरा मडैया गांव निवासी शीशराम पुत्र लक्ष्मण ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि रविवार को उसका भाई रामकरन अपने दरवाजे पर मौजूद था। तभी जमीनी विवाद में गांव के ही रामू, रमेश,विपिन,कटियार ,
अनिल,मुनेंद्र भिम्मा, झून्कू,अनमोल जय सिंह पिंटू वीरेश ने गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।