हरपालपुर/हरदोई।स्थानांतरित किए गए हरपालपुर व अरवल थाना प्रभारियों को सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। वहीं नए प्रभारियों ने कार्यभार संभाल लिया है।
हरपालपुर कोतवाली में आयोजित विदाई समारोह में स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला के 6 माह के कार्यकाल की सराहना करते हुए लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर भावभीनी विदाई दी। उनके द्वारा कोतवाली पर आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस मित्र का रिश्ता निभाया गया। उन्होंने कोतवाली में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को परिवार की तरह स्नेह दिया।उनके स्थानांतरण होने पर आयोजित विदाई समारोह में सभी पुलिसकर्मियों की आंखों से आंसू छलक पड़े। वही हरपालपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के रूप में नवागंतुक बृजेश कुमार सिंह ने नए प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। इस मौके पर एसआई बृजेश कुमार द्विवेदी,धारा सिंह,किरन पाल सिंह, राधेश्याम त्रिपाठी,दीपक, अमित पूर्व प्रधान आशीष पांडेय,मिथिलेश सिंह भूरा, नटवर गुप्ता,भारत वर्मा,रामबाबू सिंह आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ अरवल थाने में आयोजित विदाई समारोह में स्थानांतरित थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह को भावभीनी दी गई। वही नवागंतुक थानाध्यक्ष राजपाल ने अरवल थाना अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।