अधिवक्ताओं ने बाराबंकी के मृतक अधिवक्ता के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग
हरदोई।अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर बाराबंकी जनपद में अधिवक्ता कुलदीप रावत की गला रेत कर निर्मम हत्या के विरोध में हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की पुरजोर मांग की।उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 2500000 रुपए आर्थिक मुआवजा एवं मृतक अधिवक्ता की पत्नी को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी तथा प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव ने कहा अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी एवं न्याय का रक्षक है उत्तर प्रदेश में आए दिन अधिवक्ता एवं अधिवक्ता के परिजनों के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं तथा उन की निर्मम हत्या की जा रही है जो राष्ट्र एवं अधिवक्ता समाज के लिए घातक है इस पर अंकुश लगना चाहिए। अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सच्चिदानंद तिवारी ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम अविलंब लागू कराने हेतु विधानसभा में बिल पास करें। श्री तिवारी ने कहा यदि शीघ्र उक्त मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संयुक्त अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश से लेकर संपूर्ण भारत में व्यापक आंदोलन चलाने के लिए विवश होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन की होगी।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से योगेश एवं सुनीत शुक्ला संदीप अग्निहोत्री,महेश प्रकाश गुप्ता,दिनेश चंद त्यागी आदि अधिवक्ताओं ने भाग लिया।