अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं-अविनाश कुमा
स्वास्थ्य कर्मी आगे भी इसी प्रकार उत्साह के साथ अपना कर्तव्य निभाते रहेंगेः-डॉ सूर्यमणि त्रिपाठी
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि 06 सितम्बर 2021 को बृहद टीकाकरण के अन्तर्गत बडे़ पैमाने पर टीकाकरण कराया है। जनपद में कुल 84167 लोगो का टीकाकरण किया गया जो अब तक का हरदोई जनपद का सबसे अधिक रिकार्ड है। जिसमें से 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के कुल 52373 लोगो और 45 वर्ष या अधिक आयुवर्ग के 31794 लोगो का टीकाकरण किया गया है। इस बृहद टीकाकरण कार्यक्रम के लिए जनपद में कुल 445 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये थे। लोगो में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह दिखा। लोग अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे। जिलाधिकारी ने इस बृहद टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता हेतु जनपदवासियों तथा डॉक्टरों सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होने जनपद वासियों से अपील भी की कि अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाये। उन्होने यह भी कहा कि टीकाकरण के माध्यम से हम अपनी व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सूर्यमणि त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कार्यक्रम में अब तक बहुत अच्छा योगदान दिया है। स्वास्थ्य कर्मी आगे भी इसी प्रकार उत्साह के साथ अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे।