हरदोई।अंतर्ध्वनि जनकल्याण समिति के तत्वावधान में जून व जुलाई में आयोजित हुए ऑनलाइन क्रिएटिव कॉम्पटिशन्स के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी व विशिष्ट अतिथि पूर्व डीजीसी अविनाश चन्द्र गुप्ता ‘अब्बी’ व समाजसेवी आदर्श गुप्ता द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की व भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को करते रहने पर ज़ोर दिया।
आयोजक कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि आयोजित हुईं 12 ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण के पहले दिन सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखते हुए 51 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों में तनिषि मेहरोत्रा, अदविका सिंह, आराध्या मेहरोत्रा, समीरा सिद्दीकी, कुलसुम फ़ातिमा, सारा सिद्दीकी, ऐश्वर्य राज पांडेय, ईशानी बाजपेई, कुंज गुप्ता, अंशिका मिश्रा, श्रेय मिश्रा, वर्चस्व प्रताप सिंह, शशांक मिश्रा, स्मृति द्विवेदी, पाविका मेहरोत्रा, अदिति रस्तोगी,वैभवी मिश्रा,नाव्या वर्मा,अवनि दीक्षित,मानसी शुक्ला, खुशी गुप्ता, यश प्रताप सिंह,शुभांगी द्विवेदी, भव्या सिंह,अर्तिका सिंह, रिया वर्मा,मोनिष्खा दीक्षित,संस्कृति मिश्रा, अनुश्री अस्थाना,शीतल प्रजापति,सुहाना जैन, गौरव शुक्ला आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम के दौरान 4 प्रतिभा पुरस्कार भी प्रदान किए गए। नृत्य के क्षेत्र में एल आर द्विवेदी व शीला द्विवेदी अवार्ड अनाहिता द्विवेदी को,समाजसेवा के क्षेत्र में आलोक श्रीवास्तव अवार्ड आलोकिता श्रीवास्तव को, शिक्षा के क्षेत्र में विनोद कुमारी शुक्ला अवार्ड नीलम द्विवेदी को तथा हरदोई फ़ोटोग्राफ़र एसोसिएशन द्वारा अवार्ड वरिष्ठ छायाकार सोमनाथ गुप्ता को दिया गया। सभी को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहयोगियों अमिताभ शुक्ला, दीपक कपूर, अखिलेश गुप्ता, रविकिशोर गुप्ता,रज्जन सिंह,अश्वनी गुप्ता, आयुषी अस्थाना,साक्षी वर्मा, स्मृति पाण्डेय,श्याम जी गुप्ता,नवल किशोर, अभय शाह,शोभना सिंह, इला द्विवेदी,महेंद्र श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।