बचपन ने दी पचपन को सीख,
हरदोई। पोषण पखवारा हो या स्वच्छता पखवारा, बड़ों को जागरूक करने में बच्चों का किरदार सबसे अव्वल रहता है। सरकार की सोंच है कि हर एक स्वस्थ और स्वच्छ रहे। इसी के तहत पोषण और स्वच्छता पखवारा चल रहा है।हर रोज़ स्कूली बच्चे किसी न किसी तरह बड़े-बड़ों को जागरूक करने का ज़िम्मा बखूबी निभा रहे हैं।
पोषण पखवारे के तहत बुधवार को बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को पौष्टिक और संतुलित आहार अपनाने,साथ ही निरोग जीवन बिताने का संदेश दिया। बच्चों ने गांव की गलियों में घूम-घूम कर पोषक तत्वों की अच्छाई के बारे में जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम ख़ातून ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार बेहद ज़रूरी है। उन्होंने स्वच्छता के बारे में भी जानकारी देते हुए उसे अपनाने पर ज़ोर दिया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पखवारे के तहत साबुन से हाथ धोना,घरों के आसपास साफ-सफाई रखना,आसपास गंदे पानी का ठहराव न होने देना, रोज़ दांत साफ करना, नाखूनों को काटना,उन्हें साफ रखना,साफ पानी पीना और साफ पानी से नहाने-धोने के बारे में जानकारी हासिल कर लोगों को जागरूक करते रहने की बात कही।इस दौरान सहायक अध्यापिका रेहाना नसरीन,अर्षिता सैनी,रुचि पुरी,शिक्षामित्र प्रशान्त कुमार अवस्थी व राकेश कुमार वर्मा के अलावा प्रबंध समिति के सदस्य और रसोईयां शामिल रहीं।