हरदोई।यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी के नेतृत्व में पूरे दिन बिलग्राम चुंगी पर कैम्प लगाकर वोट बढ़ाने व संशोधित कराने का काम किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों द्वारा पूरे जिले में विभिन्न ग्रामो में कैम्प लगाकर वोट बढ़वाने का कार्य किया गया। यूथ ब्रिगेड द्वारा 15 तारीख तक प्रतिदिन कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा प्रशासन से मिलकर सपा के मुख्य वोटरों का नाम कटवाया जा रहा है। इसलिए सपा के सभी कार्यकर्ताओं को बड़ी सजगता और जिम्मेदारी से वोट बढ़वाने का काम करना होगा। भाजपा सरकार ये जान चुकी है कि अब जनता ने उन्हें नकार दिया है इसलिए अब वो वोट कटवाने की गन्दी राजनीति कर रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी,जिला उपाध्यक्ष गिरिजा शंकर पाल,संजेश यादव,जिला सचिव हरिराम गुप्ता,कार्यकारिणी सदस्य रजनीश प्रजापति,नगर महासचिव विशाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।