माधौगंज/हरदोई।विकासखंड की ग्राम पंचायत समुखा नेवादा में 25 अगस्त को हुई राशन की दुकान के आवंटन को बीडीओ द्वारा निरस्त करते हुए समूह को प्राथमिकता के आधार पर शुक्रवार को चयन करने के निर्देश दिए थे। बैठक में प्रधान के न आने से वापस लौटे।
ग्राम पंचायत समुखा नेवादा में 25 अगस्त को खुली बैठक में राशन आवंटन की दुकान को सुमित तिवारी और सत्यम द्विवेदी के बीच में जन समर्थन में सत्यम द्विवेदी के पक्ष में अधिक लोगो के होने के कारण दुकान को आवंटित की गई थी।खुली बैठक में समूहों द्वारा भी आवेदन किया गया था। किसी कारण बस समूहों का चयन नहीं किया गया। बैठक में समूहों का चयन किस आधार पर नहीं किया गया।इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया। कार्यवाही में केवल समूह को चले जाने की बात कही गई जबकि समूहों द्वारा आवेदन करने के उपरांत शासनादेश के अनुसार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन समूह को ही आवंटित होनी थी। बीडीओ नरोत्तम कुमार ने बताया कि ग्राम सभा में शासनादेश के अनुसार, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन नही किया गया था जिसके कारण बैठक को निरस्त कर वहां चल रहे समूह को शासनादेश के अनुसार ही आवंटित की जाएगी। जिसके लिए शुक्रवार को खुली बैठक कराने के निर्देश एडीओ आईएसबी अनिल कुमार सिंह को दिए गए थे। उन्होंने बताया कि खुली बैठक में समूहों द्वारा भाग लिया गया जिसमें जन समर्थन का मतलब नही होता आवेदन करने वाले समूहों का व्योरा देख कर योग्यता रखने वाले समूहों को आवंटित किया जाना था। बीडीओ ने बताया कि प्रधान के बैठक में न आने से आज कोई कार्यवाही नही हुई अगली तिथि दी जाएगी।