हरदोई।ज्ञान-ज्योति की लौ को विस्तार देने के क्रम में सामाजिक संस्था इनरव्हील डीओडी की ओर से साक्षरता दिवस पर साहित्यिक संस्था श्री सरस्वती सदन की लाइब्रेरी के लिए पांच दर्जन से अधिक पुस्तकें दान कीं गयीं। लाइब्रेरियन सीमा मिश्र को साहित्य प्रदान करते हुए क्लब अध्यक्ष जैन ने
कहा,इनमें छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी पुस्तकें भी हैं।
जैन ने कहा , पुस्तकें अच्छी और सच्ची मित्र होतीं हैं। उन्होंने साक्षरता को प्रगति में सहायक बताया। कहा, लोककल्याण के पथ पर बढ़ना इनरव्हील का संकल्प है।
क्लब एडिटर सोनिया मिश्रा ने बताया कि क्लब हर साल साक्षरता दिवस पर प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तकें सरस्वती सदन को दान करता आया है एवं भविष्य में भी इस क्रम को जारी रखेगा। क्लब ने 2 बच्चों की पूरे वर्ष की फीस भी सहयोग के रूप में दान की। ये बच्चे एमएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हैं और इनके माता पिता शारीरिक रूप से विकलांग हैं। सहयोग में क्लब की सचिव सुप्रिया सेठ, ट्रेजरार अनीता पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष अनुराधा मिश्रा, सदस्य इंदु शुक्ला, राखी द्विवेदी, सुहाना जैन, सोहनी साथ रहीं।