वेलडन पुलिस !
चौकी इंचार्ज राजेश्वर त्रिपाठी व दीवान राजकुमार सिंह ने पेश की ईमानदारी की मिसा
हरदोई। यूपी पुलिस अक्सर अपनी विवादित छवि के कारण सुर्खियों में रहती है, मगर इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो हमें अपने पुलिस पर गर्व के भाव से भर देती है। मामला लोनार कोतवाली क्षेत्र बावन का है, जहां पर दो पुलिसकर्मियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
बावन पुलिस चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज राजेश्वर त्रिपाठी व दीवान राजकुमार ने ईमानदारी दिखाते हुए एक व्यक्ति का रूपयों से भरा बैग वापस लौटाया।
मिली जानकारी के अनुसार, बैग सवायजपुर में बने रायल इनफील्ड मोटसाइकिल शोरूम के मैनेजर के थे,आज बावन के अंतर्गत नो एंट्री के पास चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज राजेश्वर त्रिपाठी को बैग मिला।पूछताछ करने पर उसका मालिक नहीं मिला, फ़िर उस बैग खोलने के लिए चौकी इंचार्ज ने दीवान राजकुमार सिंह से कहा, उस बैग को खोलकर देखा तो उसमें एक टैबलेट,मोबाइल, और 14200 रूपए नगद थे, बैग में एक डायरी मिली। उस डायरी में पंकज श्रीवास्तव मैनेजर का मों.नंबर था,उनको फोन से सूचित कर रूपए भरा बैग को वापस किया। पुलिसकर्मियों के ईमानदारी से मौके पर मौजूद सभी लोग खुश नजर आए।
पुलिस विभाग के दोनों कर्मचारियों की ईमानदारी की खूब चर्चा हो रही है।