हरदोई।मिशन मोदी अगेन पीएम ज़िला हरदोई के महिला मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित करते हुए जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा अनुराधा मिश्रा ने बताया कि प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रीता मित्तल की अनुमति व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदी मिशन लोक बन्धु राम गोपाल काका के अनुमोदन से ज़िला इकाई घोषित की।
मिशन में आरती मिश्र,सुनीता द्विवेदी,सुहाना जैन को उपाध्यक्ष,चेतना शुक्ला, सोहनी द्विवेदी को महामंत्री,इंदिरा अवस्थी,मांडवी सिंह,निरुपम शुक्ला,रश्मि,विनीता पांडेय,अम्बिका को मंत्री,लक्ष्मी सेठ को कोषाध्यक्ष,इंदु बाला शुक्ला को प्रवक्ता,सोनिया मिश्र को मीडिया प्रभारी,समता सिंह अवस्थी को व्यवस्था प्रमुख,अमिता मिश्रा,शोभना सिंह,मोहिनी मिश्रा, मिताली, रुचिरा सिंह, नीलम राज की कार्यकारिणी सदस्य तथा सीमा सक्सेना को नगर हरदोई का संयोजक, सह संयोजक अनीता अवस्थी व सुहाना जैन को नगर हरदोई का प्रभारी घोषित किया गया है। अनुराधा मिश्र ने कहा कि शीघ्र ही बैठक बुला कर ब्लॉक व ग्राम स्तर तक गठन किया जाएगा। संगठन में योग्य और समर्पित कार्यकर्ताओ को स्थान दिया जाएगा।