हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के शुभौआपुर गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्जा कर भवन का निर्माण कर लिया। जिसकी ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की।एसडीएम के आदेश पर लेखपाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हरपालपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
उप जिलाधिकारी सवायजपुर दीपक वर्मा के आदेश पर क्षेत्रीय लेखपाल मंजेश कुमार की तहरीर पर शुभौआपुर गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र कन्हैया बक्श पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर पक्का मकान बनाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।