हरदोई। हर बूथ पर यूथ कार्यक्रम के अन्तर्गत यूथ ब्रिगेड हरदोई के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी के नेतृत्व में आज लगातार सातवें दिन जिले की सभी विधानसभाओ में कैम्प लगाकर वोट बढ़ाने व संशोधित कराने का काम किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों द्वारा कैम्प के माध्यम से जिले में 2500 के ऊपर वोट बनवाये जा चुके हैं। आज कैम्प आयोजित करने वालो में महासचिव शराफत अली,जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार,आकाश सिंह ककवाही,जिला सचिव विजय यादव,रवि चतुर्वेदी, इदरीस गाजी ,ललित यादव,अखंड प्रताप सिंह,विधानसभा अध्यक्ष श्रीलाल,ब्लॉक अध्यक्ष विकास पाल,नरेंद्र रावत,रफी अहमद,नगर अध्यक्ष मोहम्मद वारिश, राठोर ,वशीम मिस्री द्वारा पूरे जिले में विभिन्न ग्रामो में कैम्प लगाकर वोट बढ़वाने का कार्य किया गया। यूथ ब्रिगेड द्वारा 15 तारीख तक प्रतिदिन लगातार कार्यक्रम चलता रहेगा।