हरदोई।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अलका पाण्डेय ने बताया कि राजकीय सम्प्रेक्षण ग्रह हरदोई का निरीक्षण तथा संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक अधिकार तथा मौलिक कर्तव्य विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान किशोर बैरकों की साफ-सफाई का जायजा लिया गया उन्होने बच्चों के रहन-सहन से लेकर खान-पान,दवा इलाज, निः शुल्क अधिवक्ता तथा पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान हरदोई के-53,लखीमपुर के खीरी के-47,सीतापुर के 40 और गोरखपुर का 1 बच्चा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में मिला। अध्यापक ओमवीर सिंह, आयुष्मान द्विवेदी, सुमित तिवारी तथा रबी कुमार मौके पर पढ़ाते हुए मिले उन्होने सुदृढ़ व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तत्पश्चात सचिव द्वारा संविधान की प्रस्तावना तथा मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी उन्होने बच्चों को संविधान में वर्णित अधिकार-समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकार, भाषा बोलने का अधिकार तथा संवैधानिक उपचारों का अधिकार विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर रहें और एक अच्छे नागरिक बने और जब यहॉ से जाये सारी बुराइयों से बचकर पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दें। किसी प्रकार की कोई गलती न करें। इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक राकेश कुमार सक्सेना व अन्य कर्मचारी तथा मुख्यालय पी. एल. वी. कमलेश कुमा उपस्थित रहे।