परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
मल्लावां/हरदोई।मल्लावां कस्बे के दिव्य अयोध्या आनंद सरस्वती इंटर कॉलेज में पहले दिन विद्यालय में सानवी को विद्यालय भेजा था । लेकिन विद्यालय में छुट्टी होने के पहले ही बच्चे विद्यालय से निकल गई । सानवी के पिता संतोष कुमार निवासी बरहुंआ ने बताया कि विद्यालय की छुट्टी के पहले ही मैं मौजूद था लेकिन सभी बच्चे निकल गये और मेरी बेटी नहीं निकली। जिसके बाद बच्ची को विद्यालय में खोजा लेकिन बच्ची नहीं मिली।जिसके बाद बच्ची के पिता संतोष कुमार ने बताया कि तुरंत बच्ची लापता होने की सूचना कोतवाली में दी।पुलिस की सजगता से बच्ची को दो घंटे में तलाश कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।लापता बच्ची के मिलने पर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। बच्ची के परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।