सपा छात्र सभा जिला अध्यक्ष ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।

हरदोई। समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह गोलू कटियारी ने महामहिम राज्यपाल महोदया को जिला अधिकारी के माध्यम  द्वारा दिया ज्ञापन छात्रों पर हो रहे लगातार उत्पीड़न फीस बढ़ोतरी कोरोना वैश्विक महामारी में छात्रों की शैक्षिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ ही अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वर्तमान परिवेश में आज आमजन का जीवन यापन अव्यवस्थित है ऐसे समय में सरकार द्वारा जीरो फीस की सुविधा समाप्त करना दलित व कमजोर वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर कुठाराघात है वहीं दूसरी तरफ पिछड़े एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों की पढ़ाई जारी रखना दुर्लभ हो गया है महंगाई के कारण सामान्य वर्ग के छात्र पढ़ाई छोड़ने पर विवश हैं ।भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा लगातार छात्रों पर उत्पीड़न हो रहा है फर्जी मुकदमें लगाए जा रहे हैं इन सभी के विरोध में समाजवादी छात्र सभा लगातार संघर्ष करेगी महोदया जी ऐसी विपरीत परिस्थितियों में समाजवादी छात्र सभा आपसे अनुरोध करती है कि 0 फीस पर एडमिशन व छात्रवृत्ति की सुविधा को जारी रखते हेतु शासन को तत्काल निर्देशित करने की कृपा करें जिससे दलित अल्पसंख्यक एवं पिछड़े सामान्य वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें
जिसमें मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा राकेश कुमार,  अमल यादव , करन सिंह गौर, तनवीर पठान, महासचिव छात्र सभा सचिन वर्मा , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साहब जमा खां ,अंकुल यादव, बृजेश सिंह, सौरभ सिंह, हारुख अली, राधीश यादव, राज भूषण सिंह बबलू, अंशुमान सिंह , आशीष वर्मा, अमित कुमार वर्मा ,आदि सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *