हरपालपुर/ हरदोई।अरवल और हरपालपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर कीर्तियांपुर मार्ग पर स्थित गंभीरी नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला, जब सुबह ग्रामीण खेतों पर काम करने गए तो नदी में युवक का शव तैरता देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसकी सूचना पुलिस को दी।अरवल और हरपालपुर सीमा विवाद को लेकर कई घंटों बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सकी।हरपालपुर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के जुगापुरवा गांव निवासी विपनेश पुत्र रनवीर ने 3 दिन पूर्व गांव के बाहर खड़े नीम के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही आनन-फानन में सोमवार की देर शाम को ही गंभीरी नदी में युवक के शव को जल में प्रवाहित कर दिया था।वही बुधवार की सुबह गंभीरी नदी में शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस की तहकीकात के बाद शव की पहचान विपनेश पहचान होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया है कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।