हरपालपुर/ हरदोई।स्थानीय कस्बे से बिना परमिट की डबल डेकर बसें दिल्ली तक बेखौफ होकर फर्राटा भरती हैं। बुधवार को आरटीओ ने एक डबल डेकर डग्गामार बस पकड़कर हरपालपुर कोतवाली में खडी करा दी है। जिससे संचालकों में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय कस्बे के प्राइवेट बस स्टॉप पर हर शाम डग्गामार बसें आकर खड़ी हो जाती हैं।यहां से दिल्ली तक का सफर बिना परमिट के ही करती है। डग्गामार डबल डेकर बसों के संचालक हर माह लाखों रुपए के राजस्व का चूना सरकार को लगा रहे हैं।परिवहन विभाग भी जान कर अंजान बना रहता है।
सूत्रों के मुताबिक, यह गोरखधंधा पुलिस की सांठगांठ से हो रहा है।वहीं कुछ व्यापारी इन गाड़ियों के माध्यम से टैक्स चोरी का लाखों रुपए का माल प्रतिदिन दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र से जिले में पहुंचाते हैं। बुधवार की सुबह हरदोई के एआरटीओ दयाशंकर ने हरपालपुर कस्बे से अवैध रूप से डग्गामार डबल डेकर बस पकड़कर कोतवाली में खडी करा दी है। परिवहन विभाग भी डग्गामार बसों पर खानापूर्ति के लिए ही कार्यवाही करता है। स्थानीय कस्बे से लेकर पाली रूपापुर सांडी से बिना परमिट के डबल डेकर बसे हर दिन रोड पर फर्राटा भर रही हैं।