हरदोई।विश्वकर्मा दिवस पर विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत आहूत कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने एक दर्जी की किट प्राप्त करने वाले धर्मवीर सिंह कुशवाहा से भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यापर्ण कराकर किया। इसके बाद स्वयं भगवान विश्वकर्मा को पुष्प अर्पित कर प्रणाम किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने वाले 15 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के रू-27 लाख 50 हजार के प्रमाण पत्र तथा दर्जी, सोनार,कुम्हार,हथकरघा, एक जनपद एक उत्पाद आदि विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को किट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये।
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को बधाई देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार परम्परागत विधाओं में कार्य करने वाले एवं नये युवक/युवतियों को मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, हस्तशिल्प,बुनकर पुरस्कार तथा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम स्वयं का रोजगार स्थापित कराकर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि लाभार्थी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर उपायुक्त उद्योग कार्यालय से सम्पर्क करें और समय पर समस्या का समाधान न होने पर उनसे जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करें। कार्यक्रम विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षण प्राप्त 200 लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर पीडी,अग्रणी बैंक प्रबन्धक पीके सिंह, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार सहित भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।