हरदोई।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित ने इस बार अपने बूथ नम्बर 211 पर रहने वाले नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर व उनको पेंसिल , बॉक्स,रबर,कॉपी,चिप्स, बिस्कुट व टॉफी बांटकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर बच्चों को उन्होंने मोदी जी के कई संस्मरण सुनाते हुए समझाया कि यदि ईमानदारी और निष्ठा से काम करे तो आप लोग भी मोदी जी की भांति सर्वोच्च पद पर जाकर देश की सेवा कर सकते हैं।वहां उपस्थित कई बच्चों ने कविताएं व कहानियां सुनाई।इस अवसर पर पंकज गुप्ता,राजेश तिवारी, रत्नेश दीक्षित,रीतेश दीक्षित सहित बाबा मंदिर मोहल्ले के बहुत से बच्चे उपस्थित रहे।सभी ने मोदी जी के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना की।