बघौली/हरदोई।बघौली गन्ना समिति में सट्टा प्रदर्शन मेला चल रहा है। मेला 16सितम्बर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक चलेगा।
बघौली समिति के गन्ना सचिव ने बताया कि समिति के अन्तर्गत 21क्रय केन्द्र हैं जो कि रामगढ़ चीनी मिल, हरियांवा चीनी मिल के हैं। सट्टा प्रदर्शन मेले के आयोजन का उद्देश्य किसानों के सट्टे में आखिरी त्रुटियाँ,जो हों, उनका गहनतापूर्वक सुधार कराना जो कि पूरे प्रदेश में आयोजित है।
सट्टा प्रदर्शन मेले का नेतृत्व कर रहे गन्ना सचिव महेंद्र सिंह यादव,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज तिवारी ने कहा, किसानों को बिना परेशान किये त्रुटि सुधार के प्रार्थना पत्र स्वीकार किये जाये और बाद में निरीक्षण करके त्रुटि सुधार किया जाये। गन्ना विकास परिषद एवं चीनी मिल स्टाफ में जोशी, नवीन सिंह,सीमा,उमा, वर्मा जी आदि उपस्थित रहे।