हरदोई। हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड “सिटी गैस प्रोजेक्ट” के तहत पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर और अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में आवास विकास कॉलोनी से शुभारंभ किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, “सिटी गैस प्रोजेक्ट” के तहत गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र के द्वारा आवास विकास कॉलोनी से शुभारंभ किया गया।वार्ड सभासद राजीव सिंह और कंपनी के अधिकारी ने बताया कि 4 माह के अंदर शहर में गैस पाइप लाइन बिछाकर लोगों को सस्ती दरों पर गैस कनेक्शन दे दिये जाएंगे, जिससे कि सिलेंडर की समस्या और अन्य परेशानी से लोगों को नहीं जूझना पड़ेगा। इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन हेतु अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई दी है।